Wednesday, June 17, 2009
devdas
Tuesday, June 16, 2009
How to recruit people
Put about 100 bricks in some
Particular order in a closed
Room with an
Open window.
Then send 2 or 3 candidates in
The room and close the door.
Leave them alone and come back
After 6 hours and then analyze
The situation.
If they are counting the
Bricks.
Put them in the accounts
Department.
Put them in auditing .
If they have messed up the
Whole place with the bricks.
Put them in engineering.
Bricks in some strange order.
Put them in planning.
If they are throwing the
Bricks at each other.
Put them in operations ..
If they are sleeping.
Put them in security.
If they have broken the bricks
Into pieces.
Put them in information
Technology.
If they are sitting idle.
Put them in human resources.
If they say they have tried
Different combinations, yet
Not a brick has
Been moved. Put them in sales.
If they have already left for
The day.
Put them in marketing.
If they are staring out of the
Window.
Put them on strategic
Planning.
And then last but not least.
If they are talking to each
Other and not a single brick
Has been
Moved.
Congratulate them and put them
In top management.
Tuesday, July 8, 2008
Call me
Call me.
I don't promise that I will make you laugh,
But I can cry with you
If one day you want to run away--
Don't be afraid to call me.
I don't promise to ask you to stop...
But I can run with you
If one day you don't want to listen
to anyone...
Call me.
I promise to be there for you.
And I promise to be very quiet.
But if one day you call...
And there is no answer...
Come fast to see me.
Perhaps I need you.
He created us..bcoz he wanted us to do something...with a purpose... fulfill that purpose...
Life without a purpose makes no sense...
Faith gives you confidence to face the present with courage and future with hope...
So never lose faith in your lord and your self...
Friday, February 22, 2008
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है.
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है.
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है.
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में.
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्श का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम.
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
Thursday, January 17, 2008
तारे ज़मीन पर
तारे ज़मीन
देखो इन्हें यह हे ओंस कि बूदें
पत्तो कि गूढ़ में आसमान से खुदे
अंगडाई ले फिर करवट बदल कर
नाज़ुक से मोती हसदे फिसहल कर
खो न जाएँ यह
तारे ज़मीन पर
यह टोह हे सर्दी में
धुप कि किरणे
उतरे जो आँगन को सुनहरा सा करने
मान के अंधेरो को रोशन सा कार्ड
थिथुरती हथेली कि रंगत बदल दे
खो न जाई यह
तारे ज़मीन पर
जैसे आंखों कि डेबियन में नीदियाँ
और नीदियाँ में मीठा सा सपना
और सपने में मिल जाये फरिस्ता सा कोई
जैसे रंगो भरी पिचकारी
जैसे तितलियाँ फूलों कि प्यारी
जैसे बिना मतलब का प्यारा रिश्ता हो कोई
यह तो आशा कि लहरा हे
यह तो उम्मीद कि सेहर हे
खुशियों कि नहर हे
खो न जाये यह
तारे ज़मीन पर
देखो रातों के सेने पे यह तो
झील मिल किसी लाओ से उगे हैं
यह तो अन्दियाँ के खुश्बो हे भागो से बह चले
जैसे कांच में चूड़ी के टुकड़े
जैसे खिले खिले फूलों के मुखड़े
जैसे बंसी कोई बजाये पदों के ताले
यह तो झोके हे पवन के
हे यह घुन्घरु जीवन के
यह तो सुर हे चमन के
खो न जाईए
तारे ज़मीन पर
मोहल्ले कि रोनक गलियां हे जैसे
खिलने कि जिद पर कलियाँ हे जैसे
मुठ्ठी में मौसम कि जैसे हवाएं
ये हे बुजुर्गो के दिल कि दुआएं
खो न जाएँ ये
तारे ज़मीन पर
तारे ज़मीन पर
कभी बातें जैसे दादी नानी
कभी चले जैसे नम नम पानी
कभी बन जाये भोले सावालो कि जड़ी
सनाते में हसी के जैसे
सुने होतों पे ख़ुशी के जैसे
यह तो नूर हे बरसे गर पे किस्मत हो पड़ी
जैसे झील में लहर आये चन्दा
जैसे भीड़ में अपने का कन्धा
जैसे मनमौजी नदिया
झाग उदय कुछ कहे
जैसे बैठे बैठे मीठी सी झपकी
जैसे प्यार कि धीमी सी थपकी
जैसे कानों में सरगम
हरदम बजती ही रहे
जैसे बरखा उड़ती हे बुंदिया…
खो न जाईई येह्ह्छ
खो न जाई येह्ह
खो न जाई येह्ह
खो न जाई येह्ह्छ..
माँ
पर अँधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूं तो मैं,दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब हैं पता, हैं न माँ
तुझे सब हैं पता,,मेरी माँ
भीड़ में यूं न छोडो मुझे
घर लॉट के भी आ ना पाऊँ माँ
भेज न इतना दूर मुज्क्को तू
याद भी तुझको आ ना पाऊँ माँ
क्या इतना बुरा हूँ मैं माँ
क्या इतना बुरा मेरी माँ
जब भी कभी पापा मुझे
जोर ज़ोर से झूला झुलाते हैं माँ
मेरी नज़र ढूंढें तुझे
सोचु यही तू आ के थामेगी माँ
उनसे मैं यह कहता नहीं
पर मैं सहम जाता हूँ माँ
चेहरे पे आना देता नहीं
दिल ही दिल में घबराता हूँ माँ
तुझे सब हे पता हे ना माँ
तुझे सब हे पता मेरी माँ
मैं कभी बतलाता नहीं
पर अँधेरे से डरता हूँ मैं माँ
यूं तो मैं,दिखलाता नहीं
तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ
तुझे सब हैं पता, हैं न माँ
तुझे सब हैं पता,,मेरी माँ
खोलो खोलो दरवाज़े
खोलो खोलो दरवाज़े
परदे करो किनारे
खूंटे से बंधी है हवा
मिल के छुदाओ सारे
आजो पतंग लेके
अपने ही रंग लेके
आसमान का शामियाना
आज हमें है सजाना
क्यों इस कदर हैरान तू
मौसम का है ... मेहमान तू
ओ....., दुनिया सजी तेरे लिए
खुद को ज़रा पहचान तू
तू धुप हैं छम से बिखर
तू है नदी ....ओ बेखबर
बह चल कहीं..... उड़ चल कहीं
दिल खुश जहाँ..... तेरी तो मंजिल है वहीं
ओ,..... क्यों इस कदर हैरान तू
मौसम का है.... मेहमान तू
बासी ज़िंदगी उदासी
ताजी हँसने को राज़ी
गरमा गरमा साड़ी
अभी अभी है उतारी
ओ, ज़िंदगी तो हैं बताशा
मीठी मीठी सी है आशा
चख ले रख ले
हथेली से ढक ले इसे
तुझ में अगर..... प्यास है
बारिश का घर... भी पास है
ओ..., रोके तुझे कोई क्यों भला
संग संग तेरे ... आकाश है
तू धुप हैं छम से बिखर
तू है नदी.. ओ बेखबर
बह चल कहीं ... उड़ चल कहीं
दिल खुश जहाँ .... तेरी तो मंजिल है वहीं
खुल गया .... आसमान का रास्ता देखो खुल गया
मिल गया.... खो गया था जो सितारा मिल गया, मिल गया
ओ,... रोशन हुई साड़ी ज़मीन
जगमग हुआ ..सारा जहाँ
उड़ने को तू.... आजाद है
बन्धन कोई ..अब है कहाँ
तू धुप हैं... छम से बिखर
तू है नदी... ओ बेखबर
बह चल कहीं... उड़ चल कहीं
दिल खुश जहाँ .....तेरी तो मंजिल है वहीं......................!!!!
ओ, क्यों इस कदर हैरान तू
मौसम का है मेहमान तू
Saturday, January 12, 2008
Intelligent is that who can lead this world towards his dreams.Dreams are not meant to be forgotten...they are to be protected., because life never ends..and you are never-ever defeated..The one, who struggles for his dreams,with properly taking care of his family, is the leader of this world. No matter, of whom example you take, whether it be Bill gates,Narayan murthy,APJ Abdul kalam,Maharana Pratap,Chris Gardner,Dr Ambedkar,Ashok,Amir Khan,Vinod Khosla, Dhirubhai Ambani,Carl Marx, Ratan Tata,Ajij PremJi,Willium Valace,Spirit-Stallian,Shivaji,Shershash,Vivekanda,GandhiJi,Sardar Patel,Indira Gandhi,Advani,Akbar,MJK,and uncountable examples set in this world ...., at each place you will find that life is not just running behind money, it is thousand times more than it..Life is Love,Life is Security,Life is enjoyment,Life is taking care of nature ,Life is loving our parents & our family members, life is belief of our beloved friends & relatives upon us, Life is meant to struggle for proving ourselves,Life is just living with honesty........Life is in music,Life is in cricket,Life is in Laughing without any worries, Life is taking care of our children, .. original life is in our own hands... and all this life is possible on this very earth,in this very life...what needed is just that we need to believe in ourselves that we can actually do all this. If we have faith in ourselves, then really we are the victor, otherwise no matter how much we earn, no matter on what post we are, no matter where we are living , no matter what we are doing,,...ultimately we are lost...........
What I mean is that in original form each human being is hungry of love and respect. And I believe that all these can be achieved with honesty,without any fraud..and those who believe in themselves.., they will prove it again and again,and people like me will learn from their life to get courage again and again.. we will prove that love and respect are the ultimate aim of life.
Yes we can , Yes we will win........
Friday, January 11, 2008
An Ideal(Optimized) Life in the present context
The same strategy I am going to apply when I try to find what an "Ideal" life in modern world would be........The answer, I get , is this website : http://web.iitd.ac.in/~mamidala/id3.htm
I will write about it some other day, that what are the unnoticed points in this profile......